THE DARK CLOUD COVER CANDLE PATTERN
हेलो ट्रेडर बंधुओं , आज आप जानेंगे कैंडल पैटर्न की डबल कैंडल पैटर्न डॉर्क क्लाउड कवर कैंडल पैटर्न के बारे में. डार्क क्लाउड कवर एक बुलिश रिवर्सल कैंडल पैटर्न है। यह दो कैंडल पैटर्न को लेकर बनती है। पहला कैंडल बुलिश कैंडल और दूसरी कैंडल बिरिश कैंडल होती है। डार्क क्लाउड कवर कैंडल पैटर्न में बिरिश कैंडल की इम्पोर्टेन्स बहुत ज्यादा है। क्यों की यह बिरिश कैंडल की परफेरमेन्स (PERFORMANCE) ही बताती है की यह डार्क क्लाउड कवर कैंडल पैटर्न है या नहीं। यह बिरिश कैंडल प्रीवियस (PREVIOUS)बुलिश कैंडल की गैप ओप ओपन (GAP UP OPEN )होगी लेकिन प्रीवियस (PREVIOUS) बुलिश कैंडल की रियल बॉडी (REAL BODY )के 50 % नीचे क्लोज (CLOSE )देगी। अगर बिरिश कैंडल की परफेरमेन्स (PERFORMANCE)ऐसे होगी तो उसे हम डार्क क्लाउड कवर (DARK CLOUD COVER )कैंडल पैटर्न बोलेंगे।