INTRADAY SHARE KAISE SELECTION KARE AUR TRADE KARKE PAISE BANAYE

HELLO FRIENDS आज आप जानेंगे इंट्राडे में कैसे कैसे शेयर ट्रेड करने से ज्यादा से ज्यादा  प्रॉफिट हो। आये  स्टॉक सिलेक्शन कैसे करे  और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट बनाए इसके बारे जाने। इंट्राडे में ऐसे शेयर चयन करे जिसे मार्किट अगर बुलिश हो तो buy कर के पैसे बनाये और अगर मार्किट बेयरिश यानि डाउन हो तो sell करके पैसे बनाये क्यों की इंट्राडे में दोनों तरफ से पैसे बनाये जाते हैं।
पहले बुलिश ट्रैंड चयन :-(BULLISH TREND STOCK SELECTION)
बुलिश ट्रेंड में सबसे पहले ध्यान देने बाला बिषय है शेयर की ट्रेंड बुलिश हो  और ट्रेंड   मजबूत हो यानि STRONG हो  इसके अलाबा शेयर की दिशा बुलिश  की तरफ जाने की इसरा कर रहा हो। तो आए जाने बुलिश ट्रेंड की TECHNICAL ANALYSIS AUR QUANTITATIVE ANALYSIS के बारे में।
TECHNICAL ANALYSIS :---
technical analysis में सब से पहले शेयर की ट्रेंड को समझ ने के लिए  exponential moving average 20 और 50 को  देखेंगे ये दोनों के   कहाँ पार शेयर की प्राइस है। अगर 50  EMA  के ऊपर 20 EMA  WEEKLY,1 DAY  और 15 MINUTE TIME FRAME में हो तो यह बुलिश ट्रेंड है। ऐसा शेयर  को अगर इंट्राडे में ट्रेड किया जाए तो ADX की ट्रेंड मजबूत हो रहा हो यानि ADX की TREND  धीरे धीरे STRONG हो रहा हो  इश्के साथ साथ RSI  50 LEVEL की ऊपर हो। हमेशा ध्यान रखे 1 DAY TIME FRAME में ADX  मजबूत हो रहा हो और शेयर की प्राइस FIBONACHI LEVEL से ऊपर खुला हो उसके ज्यादा ही ऊपर NEXT FIBONACHI LEVEL हो। ऐसा शेयर बुलिश मार्किट में मजबूत ट्रेंड में बहुत अच्छा POINT देगी।
QUANTITATIVE ANALYSIS:---
quantitative analysis एक अहम् बिषय है जो शेयर की प्राइस कितना point तक जा सकती है लग भाग अनुमान हो जाएगी quantitative analysis में देखना है शेयर की DAILY VOLATILITY % DELIVERY POSITION %  और OPTION CHAIN  ANALYSIS  येह सारी एनालिसिस करना बहुत जरुरी है।
daily volatility से जान पाएंगे शेयर की प्राइस कितना point तक  बढ़त या घटत हो सकती है bullish ट्रेंड में कितना बढ़त हो सकती है  इसका जानने का उपाय है ( daily volatility/100*previous close price =  जितना  होगा + उसी दिन का open price ) जो होगा  उस  दिन  उतना ही शेयर की दाम बढ़त हो सकता है। delivery position ज्यादा है मतलब ये शेयर की प्राइस और ज्यादा बढ़त होगी क्यों की इसमें लोगो की रुझान है लोगो को लगता है ये  कंपनी आगे जा के अछि performance करेगी  कमसे काम 40 % से ऊपर delivery अच्छी है।
लेकिन कभी कभी position 15  से 20  % रह के भी शेयर की दाम बढ़ जाती है  ऐसा उसीदिन होती है जिस दिन शेयर  short  covering  हो रही हो होगी।
option chain  analysis  में  ऐसे बुलिश ट्रेंड को कैसे जाने इश्की  उपाय है option chain की CALLS  SIDE  में CALL LONG हो रहा हो  PUTS SIDE में  PUT  SHORT SELL हो रहा हो। अगर शेयर शार्ट कवरिंग हो रहा हो तो CALLS  SIDE  short covering  और  PUTS SIDE में short sell हो रहा होगा।  अगर ऐसे सिनारिओ
CALLS और PUTS SIDE में देखने को मिले तो  ऐसे शेयर बुलिश मार्किट में ऊपर जाएगी मतलब बुलिश होगी।

Comments

Popular posts from this blog

PRICE ANALYSIS OF DOWN TREND SENTIMENT

STOCK MARKET ME PRICE ACTION KI HIGHER HIGH,HIGHER LOW,LOWER LOW AND LOWER HIGH KISKO BOLTE HAIN

RSI 50 LEVEL KO BREAK KARKE DOWN KAISE JATI HAI