KAISE SHARE KO SHORT SELL KARE PART 1
HELLO FRIENDS क्या आप हमेशा से स्टॉक सिलेक्शन करने में असमर्थ हो जाते हैं। अर्थात जो शेयर BUY के लिए चुनते हैं वह थोड़ी सी ऊपर जाने के फिर से नीचे चली आती है। जो शेयर SELL के लिए चुनते है वह शेयर थोड़ी सी गिरने के बाद फिरसे ऊपर चली जाती है चिंता मत कीजिये ये समस्या वह हर किसी ट्रेडर की है जिन्हे टेक्निकल इंडिकेटर चार्ट रीडिंग के साथ साथ ऑप्शन चैन एनालिसिस की सही जानकारी नहीं है। और एक बात NSE में लगभग 2000 से ज्यादा शेयर लिस्टेड हैं लेकिन हर दिन सभी शेयर ट्रेडिंग के लिए सही नहीं है ये बात भूलना मत। इतने सरे शेयर के बीच कुछ ऐसे शेयर को चुन के निकल ना है जिनका हर बिषय टेक्निकल चार्ट और ऑप्शन चैन की मापदंड में खड़ा उतर रहा हो। आज जाने कैसे शेयर को SELL करे :--- शेयर को कब SELL या SHORT SELL किया है जी हाँ जब मार्किट DOWN TREND यानि BEARISH हो। जिस दिन निफ़्टी BEARISH हो उसी दिन कोई भी शेयर को SELL करने के लिए तैयार हो ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो पाए। ---- तो आये कैसे शेयर को सेलेक्ट करे। अगर 1 -- शेयर 20 SMA या EMA के नीचे खुली हो 2 --50 SMA या EMA 20 EMA से नीचे हो 3 -