STOCK MARKET ME SHARE KO KAB BUY KARE
HELLO FRIENDS शेयर मार्किट में जब ट्रेडर शेयर ट्रीड करने के लिए तैयार होते हैं तो सब से पहले उनके सामने सबसे बड़ी परेशानी होती है कौन सी शेयर को BUY या SELL करे खास कर इंट्राडे ट्रेडर को क्यूंकि इंट्राडे में एक छोटी सी गलती बहुत ज्यादा नुकसान और आप लोग जानते है इंट्राडे ट्रेडर ज्यादा तोर पार नुकसान जाते हैं इसका मुख्य कारण गलत शेयर में पोजीशन लेना। आये आज आप को GAP DOWN शेयर को कैसे ट्रीड करे खास कर कौन से GAP DOWN शेयर जो की नीचे खुलने के मबजूद ऊपर जाते हैं। अगर कोई भी शेयर GAP DOWN खुला है और RSI OVER SOLD हो चुकी है BOLINGER BAND की लोअर BAND से भी नीचे शेयर की दाम है फिर ADX बेयरिश ट्रैंड रेवेर्सल दे रही है ऐसे शेयर को BUY करे ऐसी शेयर 20 SMA तक जाएगी अगर 20 SMA के साथ RSI 50 लेवल क्रोसे करके ऊपर जाएगी तो वह 50 SMA तक जायेगी
जैसे की देख पा रहे हैं RSI OVER SOLD हो चुकी है ADX बेयरिश ट्रैंड रेवेर्सल दे रही यह 15 मिनट टाइम फ्रेम की चार्ट है।
2 -- अगर कई भी शेयर बुलिश ट्रैंड हो यानि 50 SMA के ऊपर 20 SMA हो और शेयर प्राइस GAP DOWN हो के बोलिंगर बैंड की लोअर बैंड को चुके शेयर प्राइस रिवर्स जाने के लिए तैयार हो रहा हो और ADX बेयरिश ट्रैंड रेवेर्सल दे रहा हो और RSI 50 लेवल के ऊपर जाने के लिए तयार हो रहा हो ऐसे शेयर BUY के लिए ठीक है नीचे आप फोटो में देख प् रहे हैं।
Comments
Post a Comment