Share Market Me Simple Moving Average Ko Kaise Samjhe

HELLO FRIENDS आज आप जानेंगे एक ऐसा टेक्निकल इंडिकेटर के बारे में जिसके बिना स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करना  लग भाग सम्भब नहीं है। यह इंडिकेटर इनता महत्वा रखता है की आप सोच भी नहीं पाएंगे ये इतना महत्वपूर्ण है क्यों की ये टेक्निकल इंडिकेटर ट्रैंड  बताती है कोई शेयर बुलिश ट्रैंड है या बेयरिश ट्रैंड है  और यह टेक्निकल इंडिकेटर है मूविंग एवरेज (MOVING AVERAGE) मूविंग एवरेज मतलब पिछले दिनके  शेयर की दाम को एक एवरेज में बताना। उदाहण के स्वरुप मान लीजिये आज टाटा स्टील कंपनी की शेयर की दाम 500 रूपया है  और यह शेयर की दाम इसे ऊपर जायेगा या नीचे कैसे पत्ता करे  यहां से अंदाज़ लगाना  सुरु हो जाती है अगर शेयर की प्राइस पिछले 20 दिनों की प्राइस से ऊपर है या नीचे। अगर ऊपर है तो हो सकता है ऊपर जाये अगर नीचे है तो हो सकता प्राइस नीचे जाये  यही एवरेज प्राइस को मूविंग एवरेज बताती है जिसे हमें पता चले शेयर की प्राइस 20 मूविंग एवरेज से ऊपर है या नीचे। मूविंग एवरेज 20 से ऊपर है मतलब अभी शेयर की प्राइस पिछले 20 दिन के प्राइस से ऊपर है  और यह शेयर ऊपर जा सकती है। ऐसे ही हर कोई ट्रेडर अलग अलग दिनों की एवरेज प्राइस निकल के ट्रेड करते हैं। जैसे  50 ,100 ,150 ,200  दिनों की एवरेज निकल ते  हैं। यहाँ  पर ध्यान रखने बाली बिषय है एक महीना में 30 -31  दिन होते हैं लेकिन ट्रेडिंग दिन लगभग 22 दिन  क्यों की शनिबार और रबिबार शेयर मार्किट छूटी रहती है  फिर हर महीना कोई भी तेव्हार के बजाये से 1 -2 दिन छूटी रहती है ऐसे में हमलोग एक महीना में लग भाग 20 ट्रेडिंग डे की एवरेज लेते हैं। इसलिए 20 मूविंग एवरेज को हम एक महीना की ट्रेड लेके चलेंगे  ऐसे ही आप लोग कैलकुलेशन करेंगे। 5 मूविंग एवरेज मतलब  एक हपता  की ट्रेडिंग दिन  50 मूविंग एवरेज मतलब  2.5 महीना की ट्रेडिंग दिन।
मूविंग एवरेज यानि सिंपल मूविंग एवरेज जिसे हर कोई SMA  के नाम से जानते हैं। आप देखेंगे 20 SMA  ,50 SMA  बहुत सरे  जगह पर बताये हुए। 20 SMA मतलब 20 दिनों की एवरेज प्राइस 50 SMA  मतलब 50 दिनों की एवरेज प्राइस को बताया जाता  है। सिंपल मूविंग एवरेज एक लेगिंग इंडिकेटर है इसका मतलब पहले प्राइस एक्शन हो जाने के बाद ये इंडिकेटर इंडीकेट करती है मतलब बताती है। मूविंग एवरेज को शेयर सिलेक्शन के लिए इस्तिमाल होती है  और लाइव मार्किट में शेयर प्राइस की ट्रैंड जानने के लिए इस्तिमाल करते हैं।
जैसे की आप लोग देख पा रहे हैं ये जो लाल रंग की लाइन है वह 20 SMA  है  और नीले रंग की जो लाइन देख रहे हैं वह 50 SMA है। मूविंग एवरेज जितना ज्यादा काम होगी वह शेयर प्राइस की उतना ही करीब रहेगी। आर जितना ज्यादा बड़ा होगी शेयर प्राइस से उतना ही दुरी होगी। मूविंग एवरेज दो तरके की है एक सिंपल मूविंग एवरेज और दूसरा एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज। 

Comments

Popular posts from this blog

PRICE ANALYSIS OF DOWN TREND SENTIMENT

STOCK MARKET ME PRICE ACTION KI HIGHER HIGH,HIGHER LOW,LOWER LOW AND LOWER HIGH KISKO BOLTE HAIN

RSI 50 LEVEL KO BREAK KARKE DOWN KAISE JATI HAI