RSI TECHNICAL INDICATOR KO SIKHE HINDI ME
HELLO FRIENDS, आज आप जानेंगे RSI INDICATOR यानि RELATIVE STRENGTH INDEX के बारे मे। RSI इंडिकेटर एक बहुत महत्पूर्ण इंडिकेटर है ये इंडिकेटर कोई भी शेयर की दिशा बताती है। वह शेयर की दाम कहाँ जा रही है शेयर की दाम नीचे जा रही या ऊपर जा रही है इसकी जानकारी देती है। RSI इंडिकेटर मार्किट मे ट्रेड करने के लिए और शेयर चुनने के लिए काम में आती है। स्टॉक मार्किट मे हर ट्रेडर अपना चार्ट में इस इंडिकेटर को इस्तिमाल करते हैं । RSI इंडिकेटर की 3 LEVEL होते हैं पहला 30 LEVEL 50 LEVEL और 70 LEVEL
फोटो मे आप देख रहे है नीचे में वह RSI इंडिकेटर है इसकी 3 LEVEL को हम लाल, नीला और हरा रंग की लाइन दिए है। . लाल रंग की लाइन जो है वह 30 LEVEL है नीला रंग की जो लाइन है वह 50 LEVEL और हरा रंग की लाइन वह 70 LEVEL की है। इन सभी LEVEL शेयर के दिशा की अलग अलग स्तिति को बताती है। जभी शेयर की दाम RSI की 30 LEVEL से नीचे आ जाती है तो RSI बताती है SHARE की दाम OVER SOLD हो चुकी है मतलब SHARE की दाम बहुत ज्यादा गिर चुकी है यहां से दाम ऊपर जाने की सम्भाबना है इसीलिए RSI की OVER SOLD ZONE में शेयर की दाम को BUY किया जाता है।ऐसे ही अगर शेयर का दाम ऊपर हरे बाला लाइन मतलब RSI लाइन की 70 लेबल को पार करके ऊपर चला जाये तो वह शेयर की दाम बहुत ज्यादा बढ़ चूका है इसको OVER BOUGHT ZONE बोला जाता है यहां से शेयर की दाम गिरने की सम्भाबना है इसीलिए OVER BOUGHT ZONE में शेयर को SELL किया जाता है। इसके अलाबा सबसे ज्यादा महत्यपूर्ण LEVEL है बीच की नीला रंग की लाइन जो की RSI की 50 LEVEL है अगर शेयर की दाम जभी 30 LEVEL से ऊपर जायगी वह 50 LEVEL तक जाएगी और 50 LEVEL पार कर दी मतलब समझ जाये वह शेयर मै खरीदार ज्यादा हो रहे है और यह शेयर की दाम ऊपर जाने के लिए तैयार हो रहा है। वैसे ही अगर शेयर की दाम 70 LEVEL से नीचे आने लगे तो शेयर मे गिराबट सुरु हो गयी और यह 50 LEVEL तक गिरने की सम्भाबना है ऐसे स्तिति मे अगर शेयर की दाम 50 LEVEL को पार करके नीचे आने लगे तो शेयर को बेचने के लिए हर कोई तैयार हो रहे हैं और ऐसा स्तिति मे शेयर की दाम नीचे ही जायगी। इसीलिए 50 LEVELको हमेशा गुरुत्य दिया जाता है। बह सरे ट्रेनर वह सरे बात बताना भूल जाते हैं।
RSI की वीडियो नीचे दिया गया है लिंक को क्लिक करके वीडियो देखे और अच्छा से समझे
https://www.youtube.com/watch?v=NoD3XhTtL7s RSI VIDEO PART 1
https://www.youtube.com/watch?v=bMuBRoeQK8o RSI VIDEO PART 2 https://www.youtube.com/watch?v=6PnYdfBxk14 RSI VIDEO PART 3
ये तीनो वीडियो जरिये और बेहतरीन तरीका से RSI टेक्निकल इंडिकेटर को बताने की कोशिस किये
Comments
Post a Comment