RSI,ADX AUR MOVING AVERAGE 20 ,50 KI COMBINATION FIBONACHI RETRACEMENT KE SATH (FOR ADVANCE LEVEL INTRADAY TRADER)

HELLO FRIENDS आज हम ऐसे एक कॉम्बिनेशन बताएँगे जो हर कोई प्रोफेशनल ट्रेडर चार्ट रीडिंग मे इस्तिमाल करते है। और इस चार्ट रीडिंग को अगर आप समझ गई तो शेयर मार्किट से पैसे बनाना सुनिस्चित है। ये जो चार्ट रीडिंग के बारे मे बताना चाहते हैं थोड़ा कठिन है लेकिन दिमाग लगाने से आराम से समझ जायेंगे  इस मे हम RSI ,ADX और MOVING AVERAGE 20 ,50 के साथ FIBONACHI RETRACMENT  LEVEL के कॉम्बिनेशन को बिस्तरित रूप से बताएँगे।पहले आप लोगों को बता रहे हैं अगर शेयर के दाम 20 से ऊपर आ जाये तो इंट्राडे मे बुलिश ट्रैंड है। बहुत सारे जगह पर 20 SMA को शेयर की दाम ऊपर जा के ट्रेड करते देख बहुत सरे ट्रेडर उसे BUY कर लेते हैं लेकिन कुछ ही देर मे वह शेयर नीचे चले आते है इसके बजाय क्या है वह जान नहीं पते हैं। इसके पहला कारण है यह शेयर बेयरिश ट्रैंड शेयर है मतलब 50 SMA को 20 SMA क्रोसे दे के शेयर की प्राइस 50 SMA के नीचे ट्रेड कर रही है लेकिन 20 SMA के ऊपर शेयर प्राइस है। ADX  की ट्रैंड  बुलिश रिवर्सल दे रही होगी  और RSI 50 LEVEL से नीचे होगी इसे भी महत्यपूर्ण बात  FIBONACHI  की कोई LEVEL को  कुछ दिनों से पार नही कर पा रही है। ऐसे शेयर को BUY करने से वह ऊपर नहीं जाएगी   अगर चली भी गई  तो साथ ही साथ नीचे चली आएगी। इसलिए मार्किट अगर बुलिश ट्रैंड है तो ऐसे शेयर को ट्रेड करे जिसकी RSI  LEVEL  50  से ऊपर और SMA  20  से ऊपर और ADX  बुलिश ट्रैंड एक ही साथ ऊपर जा रही होगी ऐसे शेयर को ट्रेड करने से शेयर की दाम बहुत ऊपर तक जाएगी। एक चीज़ का ध्यान रखे इस शेयर की FIBONACHI LEVEL कहीं छूने बाली तो नहीं है अगर चूके इसकी और एक LEVEL के ऊपर शेयर ट्रेड कर रही है और ADX  की ट्रैंड बड़ चुकी है और  मार्किट बुलिश है तो सुनिश्चित हो जाये यह शेयर की टारगेट प्राइस FIBONACHI की अगली LEVEL है। जैसे की फोटो मे आप देख पा रहे हैं DAY TIME FRAME RSI  की 20 LEVEL पार होने के साथ साथ 20 SMA के ऊपर शेयर ट्रेड कर रही है और ADX की बुलिश ट्रैंड भी मजबूत हो रही है। ऐसी शेयर को आप अगर 15 मिनट की TIME FRAME मे देखेंगे तो शेयर 50  SMA  को 20 SMA  क्रोसे  करके ऊपर ही ट्रेड कर रही है और साथ साथ RSI 50 LEVEL पार हो के ADX  बुलिश ट्रैंड मजबूत हो रही है। अगर शेयर बोलिंगर बैंड की ऊपर बैंड को छूके प्राइस नीचे आने लगे तो वह शेयर की  प्राइस EMA 5 तक ही जायगी EMA (EXPONATIAL MOVING AVERAGE) अगर EMA 5 से नीचे  शेयर प्राइस आने लगे तो वह 13 EMA को छुके आपस लोट जाएगी ऐसा जब होता है अगर शेयर की डिलीवरी पोजीशन 40 % से थोड़ा कम हो जैसे जैसे डिलीवरी परसेंटेज बढ़ती जाएगी शेयर की प्राइस मे भी तेजी आएगी। ऐसे मे शेयर की DAILY VOLATILITY 1.50 से ऊपर है तो बहुत अच्छा। 

Comments

Popular posts from this blog

PRICE ANALYSIS OF DOWN TREND SENTIMENT

STOCK MARKET ME PRICE ACTION KI HIGHER HIGH,HIGHER LOW,LOWER LOW AND LOWER HIGH KISKO BOLTE HAIN

RSI 50 LEVEL KO BREAK KARKE DOWN KAISE JATI HAI