DOWN TREAND SHARE KO BUY KARNE SE BACHE SPECIAL FOR INTRADAY TRADING(FOR ADVANCE LEVEL TRADER)
HELLO FRIENDS,आज आप जानेंगे बुलिश मार्किट मे DOWN जानेबाला शेयर को कैसे पहचानेंगे और BUY करने से बचे। ऐसे शेयर कुछ समय तक ऊपर जायगा और नीचे तेजी से गिरेंगे बहुत सरे ट्रेडर ऐसे शेयर ट्रेड करके नीचे से ट्रैंड रेवेर्सल देगा सोच के BUY कर के बहुत सरे पैसा लूज़ कर देते हैं। ज्यादातर ट्रेडर ऐसे मे ही पैसे ग़ैबते है। तो आये जाने ऐसा शेयर को कैसे पहचानेंगे। जभी भी कोई शेयर चार्ट मे RSI 50 LEVEL को कोसे करके ऊपर जा रहा हो और SMA 20 को शेयर प्राइस क्रोसे कर ऊपर मे ही ट्रेड कर रहा हो ऐसे ट्रैंड बुलिएश ट्रैंड है ऐसे मे अगर ADX की ट्रैंड मजबूत हो रहा हो तो शेयर की दाम तेजी से ऊपर जायगी। लेकिन ऐसे मे फिबोनाची LEVEL की अहमियत बाढ़ जाती है जाने कैसे।
अभी जो फोटो देख रहे हैं इस मे हम ADX ,RSI ,20,50 SMA के साथ फिबोनाची लेवल लगाए हैं। फोटो को ZOOM कएने से देख पायेँगे RSI की 50 LEVEL और जो लाल की 20 SMA को जैसे प्राइस ऊपर जाने लगा ADX की बुलिश ट्रैंड मजबूत होने लगे अभी जैसे जैसे ADX की ट्रैंड मजबूत होनी लगी शेयर की दाम और ज्यादा ऊपर जाने लगे जैसे शेयर की प्राइस फिबोनाची की एक LEVEL को क्रोसे कर लिए शेयर की प्राइस मजबूती से ऊपर जाने लगे लेकिन जैसे ही अगली LEVEL को छूके शेयर की दाम ऊपर जाने के बदले अगर नीचे आने की तैयारी कर रही है तो समझ जाए शेयर को और BUY करने मे इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं ऐसे मे धीरे धीरे शेयर की डिलीवरी पोजीशन काम होने लगती है और शेयर की दाम नीचे जाने के लिए तैयार हो रही है। ऐसे मे अगर मार्किट बुलिश हो तो शेयर की प्राइस अचानक से ऊपर चली जाती है लेकिन डिलीवरी न होने के बजाय से शेयर तेजी से गिरने लगते हैं। ऐसे शेयर 15 मिनट टाइम फ्रेम मे फिबोनाची की LEVEL को पार करके ऊपर जैसे जाने लगे गी शेयर की प्राइस मे तेजी सुरु हो जायगी क्यों की 1 DAY TIME FRAME मे ADX बुलिश ट्रैंड स्ट्रांग है मतलब मजबूती है इसीलिए शेयर मे तेजी कुछ देर तक रहेगी लेकिन ऐसा शेयर यानि 1 DAY TIME FRAME मे फिबोनाची की कोई LEVEL से नीचे CLOSE हुआ हो और मार्किट बुलिश की बजाय से बिना डिलीवरी के ऊपर जा रहा होगा। ऐसा शेयर 15 TIME फ्रेम मे भले ही RSI 50 लेवल से ऊपर हो ADX धीरे धीरे स्ट्रांग हो रहा लेकिन जब तक 20 SMA 50 SMA से नीचे है वह शेयर ज्यादा ऊपर नहीं जाएगी यह उतना ही ऊपर जायगी जितना इसका DAILY VOLATILITY है इसमें और एक चीज़ ध्यान देना जरुरी है ऑपशन चैन मे इसका RESISTANCE कहा पर स्टॉन्ग हो रहा है। ऐसे शेयर जैसे ही 15 TIME FRAME मे EMA 5 VWAP को क्रोस ऊपर ना जाके VWAP को छू के नीचे आ जाएगी क्यों की डिलीवरी काम होने के कारण इसमें VOLUME नहीं बाढ़ पायेगी और VWAP से जैसे नीचे ट्रेड होने लगेगी शेयर की दाम नीचे आना सुरु हो जाएगी। और येह शेयर फिबोनाची की LEVEL तक गिरेगी अगर इतना भीतर अगर शेयर मे डिलीवरी ना बढ़ी तो फिबोनाची LEVEL की नीचे आ गयी तो शेयर की दाम मे बहुत ज्यादा गिराबट होगी।
फोटो मे देख पा रहे हैं जैसे फिबोनाची LEVEL को तोड़ के जैसे ही प्राइस नीचे आ गयी उसकी साथ साथ शेयर की प्राइस 20 SMA से भी नीचे आ गयी और RSI भी 50 लेवल से नीचे आ गयी।
ऐसी शेयर को आए वीडियो में समझ ने की कोशिश करे
https://www.youtube.com/watch?v=3BV6L6xrhjo PART --1
https://www.youtube.com/watch?v=9M5KyKrpPmE PART --2
https://www.youtube.com/watch?v=LuII5FyaS14 PART --3
https://www.youtube.com/watch?v=kEMbiH9P6Xc PART --4
ये चारों वीडियो कैसे SHORT COVERING के बजाये से प्राइस ऊपर जाती है लेकिन जैसे ही रेजिस्टेंस लेवल TOUCH करने के बाद प्राइस बुलिश मार्किट में भी नीचे जाती है। इसे किस तरह ऑप्शन चैन और टेक्निकल चार्ट में एनालिसिस करे ये बात बताने की कोशिश किये हैं।
इसी चार्ट को फोटो में देखिये
ऊपर वीडियो में जो बताये गए हैं उसका चार्ट है
मार्किट बंद होने के बाद की फोटो
फोटो मे देख पा रहे हैं जैसे फिबोनाची LEVEL को तोड़ के जैसे ही प्राइस नीचे आ गयी उसकी साथ साथ शेयर की प्राइस 20 SMA से भी नीचे आ गयी और RSI भी 50 लेवल से नीचे आ गयी।
ऐसी शेयर को आए वीडियो में समझ ने की कोशिश करे
https://www.youtube.com/watch?v=3BV6L6xrhjo PART --1
https://www.youtube.com/watch?v=9M5KyKrpPmE PART --2
https://www.youtube.com/watch?v=LuII5FyaS14 PART --3
https://www.youtube.com/watch?v=kEMbiH9P6Xc PART --4
ये चारों वीडियो कैसे SHORT COVERING के बजाये से प्राइस ऊपर जाती है लेकिन जैसे ही रेजिस्टेंस लेवल TOUCH करने के बाद प्राइस बुलिश मार्किट में भी नीचे जाती है। इसे किस तरह ऑप्शन चैन और टेक्निकल चार्ट में एनालिसिस करे ये बात बताने की कोशिश किये हैं।
इसी चार्ट को फोटो में देखिये
ऊपर वीडियो में जो बताये गए हैं उसका चार्ट है
मार्किट बंद होने के बाद की फोटो
Comments
Post a Comment