ADX TECHNICAL INDICATOR IN STOCK MARKET

HELLO FRIENDS आज आप जानेंगे SHARE  मार्किट की एक बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट टेक्निकल इंडिकेटर ADX के बारे में। ADX  यानि AVERAGE DIRECTIONAL INDEX शेयर मार्किट में यह इंडिकेटर की एक अलग ही पहचान है। क्यों की येह इंडिकेटर की काम जाने बिना जो ट्रेडिंग करेंगे वह ज्यादा पॉइंट नहीं बना पाएंगे ADX  टेक्निकल इंडिकेटर कोई भी ट्रैंड की मजबूती बताती है। मतलब कोई शेयर बुलिश है तो इसकी बुलिश ट्रैंड कितना मजबूत है कोई शेयर बेयरिश है तो इसकी बेयरिश ट्रैंड कितना मजबूत है। ट्रेडर हमेशा ट्रैंड जाने बिना BUY और SELL कर लेते हैं  जभी शेयर की दाम ऊपर जाने लगता ट्रेडर को पहले समझ ना पड़ेगा इसकी बुलिश ट्रैंड मजबूत हो रहा है या बेयरिश ट्रैंड रेवेर्सल दे रही है मतलब बेयरिश  ट्रैंड रेवेर्सल से भी शेयर की प्राइस में बढ़त अति है  लेकिन यह कुछ समय के लिए ही ऐसी होती है। ऐसे ही शेयर की दाम गिर रही तो बेयरिश ट्रैंड मजबूत होने की बजाये से  शेयर की दाम नीचे जा रही या बुलिश ट्रैंड रेवेर्सल की बजाये से नीचे जा रही है  समझ न पड़ेगा अगर बुलिश  ट्रैंड रिवर्सल की बजाय से शेयर की दाम नीचे आ रही है तो कुछ लेवल तक गिरेगी और फिर  तेजी चालू  हो जाएगी। इसीलिए शेयर की ट्रैंड को पहचान करना बहुत जरुरी है और यह  ट्रैंड को बताने बाला इंडिकेटर है ADX  . यह इंडिकेटर की मजबूती की तेजी को जानने के लिए 4  अहम् लेवल है।
1 --10  से 20 LEVEL जिसे SIDEWAYS ट्रैंड बोली जाती है। ऐसी ट्रैंड में शेयर की दाम फ्लैट हो के चलती है ना ऊपर जाती है ना नीचे जाती है ऐसे ट्रैंड में ट्रेडिंग नहीं किया जाता है।
2 --20 से 40 LEVEL  GOOD ट्रैंड है  कोई भी शेयर को ट्रेड  करने के लिए  अच्छी है क्यों की  इस  में शेयर की दाम धीरे धीरे ऊपर या नीचे होती है।
3 --40  से 60  LEVEL  यह LEVEL बहुत ही ज्यादा मजबूत ट्रैंड है किसी भी शेयर की ट्रैंड अगर यह लेवल में है तो शेयर की दाम में बहुत ज्यादा फर्क दिखेगी मतलब अगर बुलिश ट्रैंड है तो बहुत ज्यादा ऊपर जाएगी अगर बेयरिश ट्रैंड है तो बहुत ज्यादा शेयर की दाम नीचे जायगी। ऐसे ट्रैंड को कोई समझ के अगर ट्रेड लेते है तो बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा ही होगा।
4 --60 से 90  LEVEL  बहुत ज्यादा मजबूत ट्रैंड के साथ साथ अनसर्टेन ट्रैंड भी है ऐसे ट्रैंड में ट्रेड करना समुन्दर में नौका बैठना बराबर है जैसे समुन्दर हमेशा असंत रहती है ऐसे ही ऐसे ट्रैंड की दाम भी असंत रहती है नए ट्रेडर को ऐसे ट्रैंड में ट्रेड नहीं करना चाहिए क्यों की ऐसे ट्रैंड में शेयर की दाम अगर ऊपर जा रही है और कोई भी लेवल को छू लिया तो बहुत तेजी से नीचे शेयर की दाम गिरना शुरू हो जाएगी।


जैसे की आप फोटो में देख पा रहे हैं ADX की 4 लेवल को हम DROW कर दिए हैं सबसे नीचे लाल रंग जो 10  LEVEL है,हरे  रंग 20 LEVEL की है ,नीला रंग 40 LEVEL की है ,पीला रंग 60 LEVEL की है।
* अगर ADX की लेवल 20 से  नीचे है तो ट्रेड नहीं लेने से ठीक रहती है। 

Comments

Popular posts from this blog

PRICE ANALYSIS OF DOWN TREND SENTIMENT

STOCK MARKET ME PRICE ACTION KI HIGHER HIGH,HIGHER LOW,LOWER LOW AND LOWER HIGH KISKO BOLTE HAIN

RSI 50 LEVEL KO BREAK KARKE DOWN KAISE JATI HAI