STOCK MARKET ME LEVERAGE KYA HAI
HELLO FRIENDS, आज आप लोग जानेंगे लिवरेज क्या है। लिवरेज एक छोटा लोन है जो की अपना ब्रोकर की तरफ से मिलती है ट्रेड करने के लिए बहुत सरे ब्रोकर हाई लिवरेज देते है। लिवरेज कैसे काम करती है आये जाने। अगर आपके पास 20000/- रूपया है अगर आपका ब्रोकर 20 गुना लिवरेज दे रही है तो आप
20000*20=4,00000/- चार लाख रूपया की शेयर खरीद सकते है। उदाहण के तोर पर अगर आप 20000 का शेयर खरीदना चाहते है टाटा स्टील का तोह अभी इसकी शेयर का दाम चल रहा है 467 /-रूपया तो आप कितना खरीद पाएंगे 20000 /467 =42 अर्थात आप टाटा स्टील का 467 /- रूपया की शेयर 20000 हजार रूपया में 42 शेयर खरीद पाएंगे बिना लिवरेज की। अभी अगर आप 20 गुना लिवरेज लेके टाटा स्टील का शेयर का खरीदने से कितना शेयर मिलेगा अये जाने
आप के पास है 20000 ब्रोकर दे रहा है 20 गुना अर्थात 20000 *20 =400000 लाख टाटा स्टील का एक शेयर का दाम है 467 /- रूपया
400000 /467 =856 अर्थात आप लोग टाटा स्टील का 856 शेयर खरीद सकते है लिवरेज ले के। इस से आपका फायदा क्या है जंहा पर आप 20000 रूपया मे 42 शेयर खरीद सकते थे वह अभी वही 20000 रुपया मे वही कंपनी का शेयर, 856 शेयर आ रही है। अगर एक शेयर का दाम एक रूपया बढ़ जाती है अर्थात 468 रूपया हो जाती है तो 42 शेयर मे प्रॉफिट होगी मात्र 42 रूपया लेकिन 856 मे प्रॉफिट होगी 856 रूपया। आपके पास है वही 20000 हजार। बिना लिवरेज मे प्रॉफिट मात्र 42 रूपया और लिवरेज मे 856 रूपया।
लेकिन अगर शेयर का दाम एक रूपया काम गयी तोह अर्थात 466 रूपया हो गयी तो बिना लिवरेज बाला में हानि होगा 42 रूपया मात्र ,और लिवरेज बाला मे हानि होगी 856 रूपया जो की 20000 रूपया से कटेगी।उसिलिये लिवरेज लेते समय धयान रखनी पड़ती है शेयर की सिलेक्शन सही हो। नहीं तो लाभ की बजाय हानि हो सकती है। लिवरेज ले के ज्यादा कमाया भी जाता है और ज्यादा गाबया भी जाता है। ब्रोकर जो लिवरेज देती है वह इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ,फ्यूचर ट्रेडिंग के लिए ,ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए अलग अलग होती है। ये सरे मार्जिन के ऊपर दिए जाते है। मार्जिन मतलब आप जो पैसा लगाए है जैसे 20000 जो है वह आपका मार्जिन मनी है। मार्जिन मनी पर और एक नया पेज मे बताया जायगा कहा पर कितना मार्जिन मनी लगता है।
Comments
Post a Comment