STOCK MARKET ME EQUITY CASH INTRADAY KYA HAI AUR KAISE KAM KARTI HAI
HELLO FRIENDS ,आज आप लोग जानेंगे कॅश मार्किट और एक सेगमेंट कॅश इंट्राडे।
इसे इंट्राडे ट्रेडिंग के नाम पर स्टॉक मार्किट में हर कोई जानते है। इंट्राडे ट्रेडिंग ये इन्वेस्टमेंट के लिए नहीं है। यह एक टेक्निक है। इंट्राडे ट्रेडिंग रिटेल ट्रेडर के लिए है क्यों की इसमें थोड़ा मार्जिन में भी आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। इसमें आप मिनिमम 1000 रूपया लगा के भी ट्रेडिंग कर पाएंगे। ज्यादातर इंट्राडे ट्रेडर लॉस में जाते है। इश्का एक ही कारण है इंट्राडे टेक्निक की अधूरी जानकारी।इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए गलत शेयर चुनना हमेशा से हानिकारक है। इंट्राडे में ट्रेडिंग के लिए हर कोई शेयर हर दिन उपयुक्त नहीं होती है इसके लिए शेयर की सही चुनाब करना बहुत जरुरी है। जैसे नाम से ही पता चल रहा है इंट्राडे मतलब एक दिनों के अंदर। शेयर मार्किट सोमबार से सुक्रबार सुबाह 9.15से दोपहर 3.30तक चलती है और इंट्राडे ट्रेडिंग 9.15 से 3.15 तक चलती है। अर्थात इतनी समय में कोई भी शेयर से पैसे कामना कितना रिस्क है अगर सही टेक्निक पता न हो तो। इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले इसका टेक्निक सीखना बहुत जरुरी है।
कॅश डिलीवरी और कॅश इंट्राडे में फर्क बहुत ज्यादा है डिलीवरी मार्किट में अप केबल खरीद सकते है और बाद में प्रॉफिट होने के बाद बेच देते है अगर नुकसान हो रहा होगा तो आप बेच नहीं सकते क्यों की आपका पूंजी की हानि हो जायगी इस समस्या का एक उपाय है आप इंट्राडे में SELL करके अपना होने बाले हानि को रोक सकते हैं। भले ही कोई फिनांशल मार्किट का कितना भी गुनी क्यों ना हो जबतक वह इंट्राडे की टेक्निक नहीं जानलेते तब तक इंट्राडे में प्रॉफिट कर नहीं पाएंगे। इसके के बाद आप लोग जानेंगे कैसे टेक्निकल चार्ट रीडिंग करेंगे इसे पहले जाने इंट्राडे में buy and sell क्या है। इसके बाद आप लोग जानेंगे टेक्निकल इंडिकेटर को कैसे जाने।
तो आइये जाने इंट्राडे में BUY AND SELL क्या होता है
इंट्राडे ट्रेडिंग मे कितने सरे खूबियां है जो जो औरो से अलग बनती है। उनमे है शार्ट सेल SHORT SELL अगर मार्किट मंदी है तो सरे शेयर डाउन ट्रैंड मे जायेंगे मतलब शेयर के दाम निचे जायगी ऐसे हालत मे SHORT SELL करके पैसे बनाया जाता है। उदाहण के तोर पर टाटा स्टील का शेयर का दाम अभी 467/- रूपया चल रहा है और ये शेयर का दाम 460 तक जाने की सम्भाबना है तो अप इसे 467 रूपया में शार्ट सेल्ल कर दिए। शेयर का दाम जैसे जैसे निचे अति जाएगी आपका प्रॉफिट बढ़ता ही जायगा। अगर आप 467 रूपया मे शार्ट सेल्ल किये हैं और वह शेयर 670 तक बाढ़ गयी तो आपका नुकसान हो जायगा।
BUY:-इंट्राडे में BUY करने का मतलब शेयर को खरीदना। अगर आप टाटा स्टील का शेयर 467 रूपया मे एक शेयर ख़रीदे हैं यह शेयर का दाम अगर 467 से बढ़ के 470 रूपया तक हो गयी तो आपको एक शेयर मे 3 रूपया की प्रॉफिट होगी। अगर शेयर के दाम 467 से घाट के 460 तक आगयी तो एक शेयर मे आपका 7 रुपया की हानि होगी।
SHORT SELL:-इंट्राडे मे SHORT SELLकरने का मतलब शेयर को बेचना। अगर आप टाटा स्टील का शेयर 467 रूपया मे एक शेयर शार्ट सेल किये हैं। यह शेयर का दाम अगर घाट के 460 तक आगयी तो आपको एक शेयर मे 6 रूपया की प्रॉफिट होगी। अगर शेयर की दाम बाढ़ के 470 रूपया हो गयी तो आपका एक शेयर मे 3 रूपया की हानि होगी।
बहुत सरे लोग पूछते हैं कोई शेयर को बिना ख़रीदे कैसे पहले बेचेंगे। जी हाँ स्टॉक मार्किट की इंट्राडे में यह सम्भब है। पहले बेचो और बाद मे खरीदो। इसको शार्ट सेल कहा जाता है।
इसका मतलब आप लोग समझ गए होंगे मार्किट की दिशा ऊपर जाये या निचे उसे कोई मतलब नहीं दोनों तरफ से पैसा बनेगा।
इसका मतलब आप लोग समझ गए होंगे मार्किट की दिशा ऊपर जाये या निचे उसे कोई मतलब नहीं दोनों तरफ से पैसा बनेगा।
Comments
Post a Comment