EQUITY STOCK MARKET
EQUITY STOCK MARKET
स्टॉक मार्किट में ३ SEGMENT में काम होता है १ - इक्विटी २-कमोडिटी ३-करेंसी
आज जानिए इक्विटी स्टॉक के बारे मे . इक्विटी मार्किट मे कंपनी का शेयर ट्रेड होता है जोभी कंपनी
पब्लिक लिमिटेड है और नेशनल स्टॉक मार्किट या बम्बई स्टॉक एक्सचेंज मे लिस्टेड या पंजीकृत
होते है वही कंपनी का शेयर ट्रेडिंग होता है।
इक्विटी मार्किट ---इक्विटी मार्किट दो तरीका का होती है
१-इक्विटी कॅश (EQUITY CASH)
२-इक्विटी डेरीवेटिव (EQUITY DERIVATIVE)
EQUITY CASH-इक्विटी कॅश ---
इक्विटी कॅश मार्किट इन्वेस्मेंट और ट्रेडिंग दोनों के लिए इस्तिमाल किया जाता है इक्विटी कॅश दो तरह की
होती है।
१-इक्विटी डिलीवरी
२-इक्विटी इंट्राडे
EQUITY DELIVERY---(इक्विटी डिलीवरी )
इक्विटी डिलीवरी लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट के लिए है जैसे लम्बे समय के लिए फिक्स डिपोसिट
करते हैं ,लम्बे समय के लिए म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्टमेंट करते हैं ऐसे ही इक्विटी डिलीवरी मे इन्वेस्टमेंट लम्बे समय के लिए करे तोह अच्छा लाभ होता है और सबसे ज्यादा लाभ होता है।
इक्विटी कॅश के बारे मे बिस्तरित से बताया जायगा।
EQUITY INTRADAY-(इक्विटी इंट्राडे )
इक्विटी इंट्राडे ये पूरी तरह ट्रेडिंग के लिए है और इश्का ब्यबहार इन्वेस्टमेंटके लिए लगाए पूंजी की होने बाले
हानि को रोकने के लिए है। इंट्राडे नाम से ही पता चलता है ये एक दिन के लिए है। जी हाँ इंट्राडे केबल एक दिन के लिए है अर्थात मार्किट सुभे 9.15 से दोपहर 3.15 तक चलती है। लेकिन स्टॉक मार्किट सुभे 9.15 से दोपहर
3..30 तक चलती है। इंट्राडे एक तकनीक है इसको ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सरे जानकारी चाहिए। इंट्राडे मे ट्रेडिंग करने के लिए चार्ट रीडिंग जानना बहुत जरुरी है ये चार्ट रीडिंग जानने के लिए टेक्निकल इंडिकेटर की समझ होना जरुरी है इश्के इलाबा QUANTITATIVE एनालिसिस ,कैंडल स्टिक पैटर्न जानना जरुरी है। अगर इंट्राडे टेक्निक समझ जाने पर १०००० रूपया मार्जिन लगा के हर ट्रेडिंग दिनों मे 1000-2000 हजार आराम से कमाया जा सकता है हम लोग कमा लेते हैं।
Comments
Post a Comment